केन्द्रीय भण्डार के संबंध में
केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड जो कि केन्द्रीय भण्डार के नाम से प्रसिद्व है का गठन 1963 में केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी एवं जनसाधारण के हित के लिए कल्याणकारी परियोजना के रूप में हुआ था । यह कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान के अधीन कार्य करता है और इसका पंजीकरण दिल्ली रजिस्ट्रार सहकारी समिति के अधीन हो रखा है। सितम्बर 2000 में बहुराज्जीय उपभोक्ता सहकारी समिति के रूप में केन्द्रीय रजिस्ट्रार सहकारी समिति भारत सरकार के अधीन इसका पंजीकरण हुआ है।
केन्द्रीय भण्डार निम्नलिखित व्यवसायों में है :
- किराना वस्तुएं, उपभोज्य वस्तुएं एवं घरेलू उत्पाद की फुटकर खरीद एवं संस्थागत विक्रय ।
- लेखन वस्तुओं का विक्रय ।
- दवाईयों एवं संबंधित वस्तुओं का विक्रय ।

अध्यक्षा श्रीमती पूनम रावत और प्रबंध निदेशक श्री आर सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय भंडार के प्रबंधन ने केँद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , राज्य मंत्री पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, डॉ जितेंद्र सिंह के साथ 4 नवंबर 2016 को एक बैठक की और संस्था की हाल की बाजार की उपलब्धियों और मुनाफे के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान की और साथ ही अपने कुछ लंबित मुद्दों को भी उनके सामने रखा ।
LATEST NEWS
09October 2019
A government initiative to make available the onions at the lowest price for general public. Kendriya Bhandar has been assigned and selling onions @Rs.20/- per KG to general public from 9th October 2019 through its retail stores network in Delhi. br>
JUNE 2019
Kendriya Bhandar received Eat Right Award 2018-19 under organized retail category from FSSAI. The Award was graciously presented by Dr. Harsh Vardhan, Hon'ble Union Minister of Helth & Family Welfare on 7th June 2019.
JUNE 2019
World Food Safety Day.
Message on the occasion of World Food Safety Day NEW
17
FEBRUARY 2017
Hon'ble MoS(PP), Dr. Jitendra Singh receiving the dividend cheque from Smt. Poonam Rawat, Chairperson alongwith Board Members of kendriya Bhandar, in presence of Sr. Officers of DoPT and Kendriya Bhandar at New Delhi.