केन्द्रीय भण्डार के संबंध में
केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड जो कि केन्द्रीय भण्डार के नाम से प्रसिद्व है का गठन 1963 में केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी एवं जनसाधारण के हित के लिए कल्याणकारी परियोजना के रूप में हुआ था । यह कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान के अधीन कार्य करता है और इसका पंजीकरण दिल्ली रजिस्ट्रार सहकारी समिति के अधीन हो रखा है। सितम्बर 2000 में बहुराज्जीय उपभोक्ता सहकारी समिति के रूप में केन्द्रीय रजिस्ट्रार सहकारी समिति भारत सरकार के अधीन इसका पंजीकरण हुआ है।
केन्द्रीय भण्डार निम्नलिखित व्यवसायों में है :
- किराना वस्तुएं, उपभोज्य वस्तुएं एवं घरेलू उत्पाद की फुटकर खरीद एवं संस्थागत विक्रय ।
- लेखन वस्तुओं का विक्रय ।
- दवाईयों एवं संबंधित वस्तुओं का विक्रय ।

18th September 2022 : Dividend Cheque presented to Hon'ble MoS(PP) Dr. Jitendra Singh
The dividend cheque presented to Hon'ble MoS(PP) Dr. Jitendra Singh by Smt. Parmeshwari Bagri, Chairperson Kendriya Bhandar, Sh. Mukesh Kumar, Managing Director, Kendriya Bhandar alongwith Kendriya Bhandar Directors."

2nd March 2020 : MAHATMA GANDHI'S EXPERIMENT WITH FOOD - Key to Health
An Exhibition held on 2nd March 2020 at Satyagrah Mandap, Rajghat, Delhi. Hon'ble MoS(PP) Dr. Jitendra Singh, Smt. Parmeshwari Bagri, Chairperson Kendriya Bhandar, Sh. Mukesh Kumar, Managing Director, Kendriya Bhandar alongwith other dignitaries present in the exhibition."

अध्यक्षा श्रीमती पूनम रावत और प्रबंध निदेशक श्री आर सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय भंडार के प्रबंधन ने केँद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , राज्य मंत्री पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, डॉ जितेंद्र सिंह के साथ 4 नवंबर 2016 को एक बैठक की और संस्था की हाल की बाजार की उपलब्धियों और मुनाफे के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान की और साथ ही अपने कुछ लंबित मुद्दों को भी उनके सामने रखा ।
LATEST NEWS
05JANUARY 2021
प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय भंडार, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्री इंद्रजीत सिंह, चपरासी ने दिनांक 05.01.2021 को दिल्ली के जाट चौपाल के पास पालम कॉलोनी में केन्द्रीय भंडार के नए स्टोर का उद्घाटन किया.